रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन से राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के हाथों स्वच्छता पुरुस्कार लेकर रायपुर पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेतागण उनके स्वागत में एयरपोर्ट पहुंचे और उनका धुआंदार अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान कहा छत्तीसगढ़ ने कीर्तिमान रचा है। इसके लिए सभी छत्तीसगढ़वासियों को बधाई देता हूं। छत्तीसगढ़ को तीसरी बार प्रथम पुरस्कार मिला है। इसे बरकार रखना हमारे लिए चुनौती। हमने छत्तीसगढ़ में सफाई को अर्थव्यवस्था से जोड़ा है। देश में अब छत्तीसगढ़ मॉडल ही चलेगा, गुजरात का मॉडल तो फेल हो गया।
वहीं बीजेपी द्वारा किए गए चक्काजाम को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मैंने पीएम और वित्त मंत्री को भी पत्र लिखा है। बीजेपी को तो केंद्र द्वारा लगाई गई सेस को खत्म करने की मांग करना चाहिए। 2014 से पहले जो एक्साइज ड्यूटी 3 रुपए और 9 रुपए थी उसी स्तर पर ले आए। पेट्रोल और डीजल के भाव अपने आप कम हो जाएंगे।