रायपुर। राजधानी के विधानसभा थाना क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने का मामला सामने आया था। इस मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। जिसके मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर अभिषेक राय को किसी और ने नहीं, बल्कि उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा लिया था। और अपनी करतुत को दूसरे के सिर मढ़ने का प्रयास कर रहा था।
बताया जा रहा है कि प्रॉपटी डीलर के साथ ही अभिषेक राय भाजपा का कार्यकर्ता है। जिसका एक शादीशुदा महिला से अवैध संबंध है। उसके साथ ही हुए विवाद के चलते अभिषेक ने अपनी ही गाड़ी से पेट्रोल निकाला और खुद पर छिड़कर आग लगा लिया। आत्महत्या की इस कोशिश में बचने के बाद उसने आरोप दूसरे पर लगा दिया।
विदित है कि 17 नवंबर की रात को भाजपा कार्यकर्ता अभिषेक राय ने यह इल्जाम लगाया था कि पैसों के विवाद के कारण उसके दोस्त तूफान वर्मा ने उसे आग के हवाले कर दिया था। 30 प्रतिशत झुलसे अभिषेक को इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल दाखिल किया गया था, पुलिस ने भी 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफतार कर लिया था।
पुलिस की जांच में यह पता चला है कि अभिषेक राय का एक शादीशुदा महिला के साथ अवैध संबंध है और घटना वाले दिन अभिषेक ने उस महिला को विधानसभा रोड में मिलने के लिए बुलाया था, जहां पर दोनों के बीच मुलाकात के दौरान विवाद होने पर अभिषेक ने खुद अपनी गाड़ी से पेट्रोल निकालकर अपने को आग लगा ली थी। महिला ने आनन-फानन में आग को बुझाया था। इसके बाद मामले का खुलासा होने पर बदनामी के डर से दोनों ने मिलकर आग लगाने की कहानी गढ़ी थी।