रात गहराते ही चोरों और बदमाशों के पर निकल आते हैं। अपनी मंशा को पूरी करने के लिए ऐसे लोग किसी भी हद को पार करने से नहीं हिचकते, चाहे हत्या ही क्यों ना करनी पड़ जाए। ताजा मामला तमिलनाडू के नवलपट्टू से सामने आया है, जहां पर एक सब इंस्पेक्टर की हसिया मारकर हत्या कर दी गई है।
दरअसल, सब इंस्पेक्टर बूमिनाथन नाइट ड्यूटी पर तैनात थे। वे अपनी मोटर साइकल से रात्रि गश्त पर निकले थे। इस दौरान नवलपट्टू थाना क्षेत्र में बकरी चोरी करते हुए बाइक सवारों को देखा, तो वे उनके पीछे निकल पड़े। बदमाशों को इस बात की भनक लग गई थी और पकड़े जाने का खौफ उन्हें सता रहा था।
एक जगह पर एसआई बूमिनाथन ने बकरी चोरों को दबोच लिया और चुराई हुई बकरी को वापस लेने की कोशिश करने लगे, तभी उन पर हसिया से हमला कर दिया गया। बदमाशों ने उन पर लगातार हमला किया, जिससे एसआई बूमिनाथन की मौके पर ही मौत हो गई। रात के अंधेरे में किसी की नजर उन पर नहीं पड़ी। सुबह जब लोगों ने देखा, तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले की जानकारी पुलिस हेडक्वाटर से लेकर मंत्रालय और मुख्यमंत्री स्टालिन तक पहुंच चुकी है। तमिलनाडू के मुख्यमंत्री स्टालिन ने इस मामले को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए जहां एसआई के परिजनों को 1 करोड़ राहत राशि देने की घोषणा की है, तो परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी पर रखे जाने का भी ऐलान किया है।