रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मंत्रिमंडल की बैठक अपने निवास कार्यालय में आहूत की है। आज होने वाली कैबिनेट की बैठक कई मायनों में बेहद ही खास मानी जा रही है। कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव हैं, जिसे आज कैबिनेट में लाया जाएगा और फैसले के साथ घोषणा के भी आसार हैं।
इस वक्त प्रदेश में धान, पेट्रोल—डीजल की कीमतें, बच्चों के स्कूल, सहकारी कर्मचारियों की मांग के अलावा अतिथि व्याख्याताओं की मांगों को कैबिनेट में स्थान मिल सकता है। वहीं 13 दिसंबर से शुरु होने वाली विधानसभा की शीतकालीन सत्र को लेकर भी चर्चा संभावित है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल से एक्साइज ड्यूटी कम किए जाने के बाद कहा है कि छत्तीसगढ़ में कीमतें पड़ोसी सभी राज्यों से कम होगी। वहीं उन्होंने संकेत भी दिया था कि कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी और वैट टैक्स कम करते हुए प्रदेश की जनता को और भी राहत दी जाएगी।
वहीं अतिथि व्याख्याताओं को लेकर एक दिन पहले ही प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने संघ को आश्वतस्त किया है कि उनकी मांगों को लेकर जल्द प्रस्ताव लाया जाएगा और उनकी जायज मांगों के साथ न्याय किया जाएगा।