रायपुर। राजधानी रायपुर के विधानसभा इलाके में खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने के बाद आत्महत्या के प्रयास से बचने के लिए अपने दोस्त पर आरोप मढ़ने वाले भाजपा नेता और प्रॉपर्टी डीलर अभिषेक राय की मौत हो गई है। एक शादीशुदा महिला से नाजायज संबंध और फिर उससे विवाद की वजह से युवक ने ऐसी हरकत की थी, जिसकी वजह से उसकी खुद की जान चली गई है।
बता दें कि घटना 17 नवंबर की रात की है, जब अभिषेक राय और उसकी शादीशुदा महिला मित्र के बीच विवाद हो गया था। मृतक अभिषेक ने पुलिस के सामने अपने अवैध संबंध का खुलासा करते हुए पूरी सच्चाई बताई थी। इससे पहले उसे 30 फीसदी बर्निंग के चलते उपचार के लिए डीकेएस में दाखिल कराया गया था।
ऐसे पकड़ाया झूठ
पुलिस के मुताबिक अभिषेक राय की शिकायत पर उसके दोस्त तूफान वर्मा को हत्या के प्रयास में गिरफ्तार किया गया। तकनीकी जांच में पुलिस ने तूफान वर्मा को इस मामले का दोषी नहीं पाया, इस बीच पुलिस को जानकारी हाथ लगी कि अभिषेक का एक शादीशुदा महिला से अवैध संबंध है। जब उस महिला से कड़ाई से पूछताछ हुई, तो सारी सच्चाई सामने आ गई।
खुद ने लगाई थी आग
हिरासत में ली गई महिला ने पूछताछ में बताया कि घटना वाले दिन मृतक अभिषेक राय के साथ नरदहा में वो मौजूद थी और विवाद के बाद मृतक अभिषेक ने ही आग खुद लगाई थी जिसको महिला ने ही पास पडी रेत से अभिषेक में लगी आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तबतक मृतक काफी जल चुका था जो खुद ही बाइक चलाकर जिला अस्पताल पहुंचा था।
इसलिए दोस्त पर मढ़ दिया आरोप
महिला की बदनामी के डर से अभिषेक राय ने अपने दोस्त तूफान वर्मा से पैसे लेनदेन के लिए बुलाकर झुठी वारदात की कहानी गढ़ दी। इस झूठी कहानी के खुलासे के बाद पुलिस खुद फरियादी अभिषेक राय के खिलाफ झुठा मामला दर्ज करवाने के आरोप में मामला दर्ज करने के लिए कोर्ट से अनुमति के लिए आवेदन लगाई हुई थी। आज सुबह करीब 5 बजे डीकेएस अस्पताल में इलाज के दौरान अभिषेक राय ने दम तोड़ दिया।