संवाददाता — किशोर साहू, बालोद
बालोद। छत्तीसगढ़ में ठंड का भले ही अता—पता नहीं है, लेकिन सुबह घना कोहरा जरुर देखने को मिल रहा है। आज सुबह भी बालोद जिले के आसपास घना कोहरा छाया हुआ था, जिसकी वजह से 2 मीटर दूर भी सहजता से देख पाना मुश्किल था। आज सुबह इसी वजह से बालोद—धमतरी मुख्य मार्ग पर घोटिया चौक के करीब एक पिकअप और डंपर में जोरदार भिडंत हो गई।
पिकअप चालक शादी समारोह में डीजे लेकर गया हुआ था, जहां से वह लौट रहा था। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक चालक के साथ ही भी कोहरे की समस्या थी, जिसकी वजह से दोनों वाहन आपस में भिड़ गए। दुर्घटना में पिकअप बुरी तरह से पिचक गया, जिससे डरकर डंपर चालक मौके से वाहन छोड़कर भाग निकला, जबकि पिकअप चालक गाड़ी में ही फंसा रहा।
कुछ देर बाद वहां भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया और हालात की जानकारी दी, जिसके चलते पुलिस जेसीबी और हाइड्रा की व्यवस्था के साथ मौके पर पहुंची। इसके बाद पिकअप चालक की सलामती को ध्यान में रखते हुए पिकअप के पिचके हुए हिस्से को उठाया गया और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
चालक के सुरक्षित बच निकलने के बाद स्थानीय लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया। पिकअप चालक भी इस हादसे से घबरा गया था, लेकिन मौके पर मिले सहयोग की वजह से उसकी जान बच गई। पुलिस ने इस हादसे को लेकर अपराध कायम कर लिया है। वाहनों को जप्त कर लिया गया है।