महासमुंद। जिले में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा की बड़ी खेप एक महिन्द्रा बोलेरो पीकप वाहन में ओडिशा से महासमुन्द होते हुये मध्यप्रदेश की ओर ले जाने वाला है। जिस पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले सभी संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी, तभी एक सफेद रंग कि महिन्द्रा बोलेरो पीकप वाहन क्रमांक CG 04 LS 1877 आ रही थी। जिसमे तलाशी के दौरान पुलिस ने गांजा बरामद किया।
हरी मिर्ची से भरा मिला ट्रॉली
महिन्द्रा बोलेरो पीकप वाहन एन.एच.53 रोड मोहन ढाबा के सामने पलसापाली बैरियर बसना के पास घेराबंदी कर रोका गया। वाहन में दो लोग मिले। जिनसे ओड़िशा आने का कारण व वाहन में क्या लोड है पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगे जवाबो में विभिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ है जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के पीछे ट्राॅली में हरी मिर्ची से पुरा भरा हुआ था।
मिर्ची की बोरी के अंदर मिला गांजा
संदेह होने पर जिनको हटाकर वाहन की चेकिंग किया तो मिर्ची के नीचे प्लास्टिक बोरीयों में छिपाकर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ मिला। उक्त सभी बोरियों को खोलकर देखने पर कुल 12 प्लास्टिक बोरीयों में 323 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 1-1 किलो ग्राम का मादक पदार्थ गांजा मिला, जिसकी 64 लाख रूपये कीमत आंकी गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 03 क्विंटल 23 किलो ग्राम गांजा को वाहन सहित जप्त किया गया। जब्त सामानों की कुल कीमत 69 लाख 10 हजार 900 रूपये आंकी गई है।
उड़िसा से लेकर जा रहे थे मध्यप्रदेश
आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और मध्यप्रदेश ले जाना बताया गया है। आरोपियों द्वारा भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीओं के विरूद्ध धारा 20(ख) एन डी पी एस के तहत थाना बसना में कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी-
(01.) शिवम तिवारी पिता रमाकांत तिवारी उम्र 22 वर्ष सा. ग्राम बडवरा पोस्ट बीदा तहसील उचेहरा जिला सतना अमरपाटन मध्यप्रदेश।
(02.) प्रमोद तिवारी पिता शितलाप्रसाद तिवारी उम्र 37 वर्ष सा. कसियारी तहसील जेबा जिला रीवा मध्यप्रदेश।