शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की आगामी फिल्म ‘जर्सी’ का ट्रेलर (Jersey Trailer) रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. शाहिद कपूर की ये फिल्म तेलुगु सुपरस्टार नानी की फिल्म ‘जर्सी’ का हिंदी रीमेक हैं. ‘कबीर सिंह’ के बाद एक और तेलुगु फिल्म के हिंदी रीमेक से बॉलीवुड पर छाने के लिए शाहिद कपूर बिल्कुल तैयार हैं. इस फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्ननुरी ने किया है, जिन्होंने नानी की ‘जर्सी’ का भी निर्देशन किया था. शाहिद कपूर की ये फिल्म 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Contents
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की आगामी फिल्म ‘जर्सी’ का ट्रेलर (Jersey Trailer) रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. शाहिद कपूर की ये फिल्म तेलुगु सुपरस्टार नानी की फिल्म ‘जर्सी’ का हिंदी रीमेक हैं. ‘कबीर सिंह’ के बाद एक और तेलुगु फिल्म के हिंदी रीमेक से बॉलीवुड पर छाने के लिए शाहिद कपूर बिल्कुल तैयार हैं. इस फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्ननुरी ने किया है, जिन्होंने नानी की ‘जर्सी’ का भी निर्देशन किया था. शाहिद कपूर की ये फिल्म 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.इससे पहले एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान, शाहिद कपूर ने कहा था कि 2019 में कबीर सिंह की सफलता देखने से पहले, जिस तरह से उनका करियर आकार ले रहा था, उससे वह काफी निराश थे. उन्होंने कहा था कि मैंने कबीर सिंह से पहले जर्सी देखी थी. जिस समय मैंने इसे देखा, मैं दुखी था. मैं सोचता था कि मेरा करियर कहां जाएगा, आगे क्या करूंगा? इसलिए, मैं जर्सी की कहानी से खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर सकता हूं, जो देर से ही सही लेकिन सफलता को लेकर है.उन्होंने कहा कि यह एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो ऐसे समय में गौरव पाता है जब लोग रिटायर होते हैं. अभिनेता ने तेलुगु एक्टर नानी की प्रशंसा करते हुए कहा लाइव के दौरान कहा था कि तेलुगु अभिनेता इस भूमिका में इतने अच्छे थे कि उन्होंने उन्हें रुलाया. शाहिद ने यह भी खुलासा किया कि कई लोगों ने उन्हें जर्सी का रीमेक करने से मना कर दिया था, लेकिन फिर भी उन्होंने इसके लिए हामी भरी.बता दें, साल 2019 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ‘जर्सी’ में नानी के साथ श्रद्धा श्रीनाथ भी अहम भूमिका में थीं. फिल्म की कहानी अर्जुन नाम एक लड़के पर आधारित थी, जो एक नाकाम क्रिकेटर होता है. अर्जुन सपना देखता है कि वह टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेगा और वो भी सिर्फ अपने बेटे के लिए. वह सालों पर क्रिकेट फील्ड पर कदम रख तो देता है, लेकिन उसके सामने कई कठिनाइयां आ खड़ी होती हैं. फिर वह खेल के मैदान पर होने वाली समस्याएं हों या फिर घरेलू जीवन में. यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब देखना होगा कि नानी की तरह क्या शाहिद कपूर भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होते हैं या नहीं?