![CG CRIME NEWS : बेटे ने की पिता की ह्त्या, माँ से बोला- मुझे माफ़ करना, मैंने आपका सुहाग उजाड़ दिया](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2021/11/gala_daba_kar_murder_news_6461018_835x547-m.jpg)
जांजगीर। जिले के गुजियाबोर से सनसनी खेज वारदात सामने आयी है, जहां एक अधेड़ किसान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। उसका शव बुधवार सुबह नग्न हालत में घर से करीब एक किमी दूर मेन रोड पर पड़ा मिला। सुबह जब लोगों ने शव देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की जांच में जुट गयी है। मामला हसौद थाना क्षेत्र का है।
ALSO READ : राजधानी में सुने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार गुजियाबोर निवासी परदेशी सोनी खेती-किसानी करता था। आज सुबह उसका खून से लथपथ शव मेन रोड पर नग्न हालत में पड़ा मिला है। पूरे शरीर पर डंडे से पीटने के निशान थे। जैसे ही गांव के लोगो को इसकी जानकारी मिली उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। शव के पास ही पुलिस को टूटे हुए डंडे पड़े मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।