ओडिशा के बालासोर में पुलिस के सामने एक अजीब मामला आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी पर आरोप लगाया है कि उसके यहां शादी के दौरान डीजे पर तेज संगीत बजाने के कारण उसके ब्रॉयलर फार्म में 63 मुर्गियों की मौत हो गई। नीलगिरी पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में कंडागराडी गांव निवासी पोल्ट्री फार्म के मालिक रंजीत परिदा ने दावा किया है कि उसकी मुर्गियों की मौत उनके पड़ोसी रामचंद्र परिदा के यहां डीजे द्वारा बजाए गए धमाकेदार संगीत के कारण दिल का दौरा पड़ने से हुई थी।
पोल्ट्री फार्म के सामने से गुजरी थी बारात
पोल्ट्री फार्म के मालिक रंजीत परिदा ने दावा किया है कि रविवार रात 11.30 बजे बारात डीजे बैंड के साथ उनके खेत के सामने से गुजरी थी और जैसे ही डीजे उनके खेत के पास पहुंचा तो पोल्ट्री फार्म में मुर्गियां अजीब व्यवहार करने लगीं और इधर उधर भागने लगी। इस दौरान रंजीत परिदा ने बार बार डीजे कम करने का अनुरोध भी किया लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी और 63 मुर्गियों की मौत हो गई।
2 लाख रुपए का कर्ज लेकर शुरु किया था पोल्ट्री फार्म
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट 22 वर्षीय रंजीत परिदा ने बताया कि नौकरी नहीं मिलने पर उसने साल 2019 में सहकारी बैंक से 2 लाख रुपए का लोन लेकर नीलागिरी में अपना ब्रॉयलर फार्म शुरू किया था। अब रंजीत ने अपने पड़ोसी रामचंद्र से मुआवजे की मांग करते हुए इस मामले को सुलझाने की मांग की है, लेकिन पड़ोसी ने नुकसान की भरपाई देने से मना कर दिया है। ऐसे में कोई अन्य विकल्प नहीं होने के कारण रंजीत ने नीलगिरी पुलिस स्टेशन में आरोपी पड़ोसी रामचंद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि तेज संगीत और आतिशबाजी से पक्षियों को मार दिया गया था।