
बिलासपुर। होटल मालिक ने अपने ही कर्मचारी पर कमिशनखोरी का आरोप लगाकर मारपीट की। मारपीट से आहत कर्मचारी ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है। सीएमडी कालेज के पास रहने वाले आशीष पनेरिया सिल्वर ओक होटल में स्टोर परचेस मैनेजर हैं। बुधवार की दोपहर वे अपना काम कर रहे थे। इसी बीच होटल के मालिक श्रेयस सेलारका ने उन्हें अपने चेंबर में बुलाया। मालिक के बुलाने पर वे उनके केबीन में चले गए। वहां पर मालिक ने उन पर सामान खरीदी में कमीशन खोरी का आरोप लगाया।
ALSO READ : MAHASAMUND NEWS : गाय के बछड़े की बेरहमी से हत्या, वीडियो वायरल होने पर भड़के लोग, तीन आरोपी गिरफ्तार
मना करने पर मालिक गाली-गलौज शुरु कर दी। कर्मचारी के इन्कार करने के बाद भी मालिक लगातार विवाद करता रहा। इसके बाद वह हाथापाई पर उतारू हो गया। वहां पर मौजूद गार्ड सलीम ने मालिक को डंडा लाकर दे दिया। इसके बाद मालिक ने डंडे से पिटाई की। मारपीट से आहत कर्मचारी होटल में ही बैठा रहा। मालिक ने आहत का उपचार भी नहीं कराया। बाद में उसे वहां से भगा दिया। पिटाई से आहत होने के बाद वह सीधे सिविल लाइन थाने पहुंचा। यहां उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद पुलिस ने उनकी शिकायत पर होटल मालिक के खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।