रायपुर। छत्तीसगढ़ में 4 नगर निगम सहित 15 निकायों में निर्वाचन की अधिसूचना बुधवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जारी कर दी है। 27 नवंबर से इसकी प्रक्रिया शुरु हो जाएगी, 20 दिसंबर को मतदान की तारीख तय कर दी गई है, तो 23 दिसंबर को इसके परिणाम भी सामने आ जाएंगे। जिसे लेकर कांग्रेस ने पहले ही दिन से तैयारी शुरु कर दी है, तो अधिसूचना जारी होते ही प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया भी आज राजधानी पहुंच गए हैं।
राजधानी के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए छग प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पुनिया ने कहा कि चुनाव कोई सा भी हो, चैलेंजिंग ही होता है। उन्होंने आसन्न 15 निकायों के चुनाव को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि 4 नगर निगम और 11 निकायों में होने वाले निर्वाचन को लेकर आज प्रदेश स्तरीय मंत्रणा की जाएगी, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संबंधित जिलों के प्रभारी मंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित स्थानीय पदाधिकारी शामिल होंगे।
पुनिया ने कहा कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के जो परिणाम सामने आए थे, इन चुनाव के परिणामों में भी स्थिति में ज्यादा अंतर नहीं आएगा। बीते तीन सालों में भूपेश सरकार ने प्रदेश में जिस तरह से विकास कार्यों को गति दी है, वह सबके सामने है। प्रदेश की जनता बेहतर समझ रही है कि किस राजनीतिक पार्टी को सहयोग देने में उनकी भलाई है।