सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मणिपुर चौकी क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने डॉयल 112 के चालक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है। चालक सोनू लाल यादव की लाश ग्राम सुंदरपुर के रास्ते से बरामद की गई है। हत्या के पीछे कौन लोग हैं, किस वजह से उसकी हत्या हुई है, फिलहाल इन सवालों का जवाब किसी के पास नहीं है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक डॉयल 112 का वाहन चालक सोनू लाल यादव गुरुवार को ड्यूटी पर नहीं था। वहीं आज सुबह उसकी खून से सनी लाश सुंदरपुर गांव जाने वाले रास्ते पर पड़ी हुई मिली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। वारदात की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला और सीएसपी पुष्कर शर्मा फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वावड के साथ मौके पर पहुंचे।
इस मामले को लेकर अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि चालक सोनू यादव की हत्या रात के अंधेरे में की गई है। पुलिस घटना स्थल का मुआयना कर चुकी है, तो डॉग स्क्वाड को भी लगाया गया है। इस हत्याकांड में अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरु हो चुकी है। वहीं परिजनों से भी पूछताछ कर मामले की जांच को त्वरित गति से आगे बढ़ाया जा रहा है।
इस सनसनीखेज और अंधेकत्ल को लेकर सरगुजा जिले में बात आग की तरह फैल गई है। पुलिस पर जिस तरह का हमला हो रहा है, वह अपने आप में बड़ा सवाल है। हालांकि पुलिस इस अंधेकत्ल को सुलझाने के प्रयास में जुट गई है और दावा है कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।