जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला अस्पताल में भोजन ठेकेदार की गुंडागर्दी की खबर सामने आई है। भोजन अधपका होने की शिकायत पर ठेकेदार के गुर्गों ने मरीज के परिजनों से बुरी तरह मारपीट की हैं। इस मामले की लिखित शिकायत कलेक्टर जशपुर से की गई है, हालांकि अभी तक इस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है।
जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को भोजन मुहैया कराई जाती है, जिसे ठेकेदारी प्रथा से संचालित किया जाता है। जिला अस्पताल में जिस ठेकेदार को काम सौंपा गया है, उसके द्वारा अधपका भोजन परोसा जा रहा था, जिसकी शिकायत करने पर आईसीयू में भर्ती मरीज के परिजन को ठेकेदार के गुर्गों ने पकड़कर, उसकी जमकर पिटाई कर दी है।
दिनांक 23/11/2021 7.00 बजे लगभग भोजन परोसने वाले व्यक्तियों से खाना ठीक से बनाने कहने तथा अधपका चावल होने की बात कहने पर विवाद उत्पन्न हुआ। इसी तरह एक दिन पूर्व भी मरीज को पिलाने हेतु दाल पानी मागने पर विवाद हुआ था जिससे भोजन परोसने वाले व्यक्ति नाराज थे और धर्मदीप सिंह को मारने पीटने की धमकी दिये थे दिनांक 23/11/2021 को विवाद बढ़ने पहले से एकमत हो 8-9 व्यक्ति जो कि खाना परोसने वाले थे उनके द्वारा एक साथ हमला कर धर्मदीप सिंह को जमीन पर पटक कर मारपीट किया गया।
शिकायत धर्मदीप ने बताया कि यह कभी—कभार का मामला नहीं है, बल्कि रोज की बात हो गई, लेकिन ठेकेदार के लोग जिस तरह की मनमानी कर रहे हैं, उस पर अस्पताल प्रबंधन लोग नहीं लगा पा रहा है, जिसकी वजह से उनके हौसले बढ़े हुए हैं।