रायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार प्रदेश को बेहद खूबसूरती के साथ संवारने के लिए लगातार काम कर रही है। काम हो रहा है, वह नजर भी आ रहा है, लेकिन खूबसूरती तब तक अधूरी है, जब तक कोई खुद से होकर उसकी तारीफ ना कर दे। दो राय नहीं कि प्रदेश में हो रहे विकास कार्य प्रदेश के लोगों को भा रहे हैं, अपने प्रदेश और शहर को निखरते हुए देखना हर किसी को अच्छा लग रहा है।
भूपेश सरकार की नीयत को पूरा करने, रायपुर को खूबसूरत बनाने का संकल्प उनके अनुयायी और रायपुर के महापौर एजाज ढ़ेबर ने भी ले रखा है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण राजधानी रायपुर का सबसे प्राचीन बूढ़ातालाब है, जो आज प्रदेशभर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है।
दलगत राजनीति से परे
कुछ इसी तरह का काम राजधानी रायपुर के पॉश एरिया रोहिणीपुरम के महादेवघाट रोड स्थित तालाब में भी हुआ है। इस क्षेत्र में पार्षद मधु चंद्रवंशी हैं, जो विपक्षी दल भाजपा की सदस्य हैं, लेकिन बात राज्य सरकार की करें या फिर महापौर की। प्रदेश और राजधानी के विकास के लिए दलगत राजनीति से परे होकर निर्णय लेने का साहस इनमें नजर आता है।
यहां पर जिस रोहणीपुरम तालाब की चर्चा की जा रही है, कुछ समय पहले तक उसके आस—पास से निकलना भी मुहाल था, जबकि अब शाम होने से रात होते तक स्थानीय लोग आनंद के साथ अपना वक्त गुजारते हैं।
मासूम अपने आप को नहीं रोक पाया
सबसे बड़ी कमाल की बात यह है कि इस तालाब में किए गए काम की तारीफ करने से एक मासूम अपने आप को नहीं रोक पाया। उसने कहा कि तालाब की सूरत ही बदल गई है, कितना खूबसूरत हो गया है यहां का नजारा। उस मासूम की बातों को Grand News ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
दरअसल, इस तालाब के इर्द—गिर्द नशेड़ियों का जमावड़ा हुआ करता था, यहां तक कि इस जगह पर गोली भी चल चुकी है और एक युवक की हत्या भी हो चुकी है। लेकिन अब जिस तरह की व्यवस्था की गई है, वह सभ्रांत लोगों को आकर्षित करने वाला है।