रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के IP क्लब में फायरिंग मामले में अब नया मोड़ आ गया है। क्लब में फायरिंग करने वाले दिलीप मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फायरिंग को लेकर दिलीप मिश्रा से पुलिस की पूछताछ जारी है। दिलीप मिश्रा राजधानी के शातिर बदमाशों में शामिल नाम है, जिस पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। खास बात यह है कि इसने कांग्रेस नेताओं के साथ तालमेल बनाए रखा था।
विदित है कि वारदात 13 नवम्बर की है। इस दौरान राजधानी के IP क्लब में देर रात लोग डिस्को में थिरक रहे थे। यहां दिलीप और उसके साथ शैंकी ठाकुर नाम का युवक भी मौजूद था। दिलीप ने यहां मौजूद लोगों की बीच कमर में फंसी पिस्टल निकाली और डिस्को थेक पर फायर कर दिया। गोली बंदूक को नीचे पॉइंट करके चलाई गई। जहां गोली चली उसके बेहद करीब कुछ युवक खड़े थे। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
पुलिस निकालेगी जुलुस
क्लब में गोलीकांड के आरोपी दिलीप मिश्रा को राजधानी लाया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस उसका जुलुस निकालने की तैयारी में है। शातिर आरोपी दिलीप शहर के अलग—अलग हिस्सों में इसी तरह टेरर फैलाने का काम कर रहा था, जिसके चलते पुलिस अब उसका जुलुस निकालने वाली है।
सप्ताहभर में दो मामले
इसी IP क्लब में मारपीट करने के दूसरे मामले में एक कांग्रेस नेता के रिश्तेदार पर भी केस दर्ज किया गया है। ये घटना 7 नवंबर को हुई थी। यहां कुछ युवकों के साथ नेता के रिश्तेदार और उसके दोस्तों का झगड़ा हो गया था। क्लब में लगे CCTV में मारपीट का वीडियो भी है। पुलिस ने इसके खिलाफ 18 दिन बाद मारपीट गाली गलौज की मामूली धाराओं में केस दर्ज किया है।