रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण काल की आशंकाओं को लेकर अब तक केवल बड़ी कक्षाओं को 50 प्रतिशत के लिहाज से खोले जाने की अनुमति सरकार ने दी थी। हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक में सभी स्कूलों को पूरी क्षमता से साथ नियमित तौर पर खोले जाने का प्रस्ताव पारित किया गया, जिसके बाद शुक्रवार को शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
विदित है कि प्रदेश में कोरोना का प्रकोप जरुर कम हो गया है, लेकिन खौफ अब भी बरकरार है। तीसरी लहर की आशंकाओं को देखते हुए प्रदेश में भूपेश सरकार बच्चों को लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती थी, लिहाजा स्कूलों को पूरी तरह खोले जाने पर अनुमति नहीं दी जा रही थी। लेकिन परिस्थितियों के सामान्य होते में 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूलों के संचालन की अनुमति दी गई थी।
अब चूंकि स्थितियां पूरी तरह से नियंत्रित हैं। कोरोना का प्रकोप अब उस स्तर पर नहीं है, जिससे बच्चे प्रभावित हो सकते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए कैबिनेट में लाए गए प्रस्ताव पर गहन चर्चा और विचार के बाद प्रदेश के सभी स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोले जाने पर सहमति व्यक्त की गई है।
कैबिनेट में प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार को शासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। हालांकि कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा जाना अनिवार्य है ताकि बच्चों को किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।