महासमुन्द/ रवि विदानी। बागबाहरा ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खैरटखुर्द प्रधान पाठक छात्र-छात्रों के साथ गाली-गलौच कर रहे हैं । प्रधान पाठक की हरकत से पालकों सहित स्कूल के महिला शिक्षक भी हो रहे हैं परेशान। प्रधान पाठक के अमर्यादित व्यवहार से छात्र-छात्रों का स्कूल जाना दूबर हो गया है।
कलेक्टर से की गई शिकायत
वहीँ बताया गया कि बीओ से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है । शिक्षा विभाग के ढूलमूल रवैय्ये से परेशान पालक, छात्र-छात्राएं कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर से शिकायत की। और मीडिया से कहा कि प्रधान पाठक पर कार्रवाई करते हुए तत्काल नहीं हटाया गया तो स्कूल में तालाबंदी कर उग्र आंदोलन किया जायेगा।
बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता
बता दें कि बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम खैरटखुर्द शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का प्रधान पाठक खगेश्वर साहू के द्वारा लगातार छात्र-छात्राओं और स्कूल के महिला शिक्षकों के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। जिस वजह से महिला शिक्षक और पालक बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।
गाली गलौच करता है, क्लास भी नहीं लेता – पालकगण
पालकों का कहना है कि प्रधान पाठक खगेश्वर साहू बच्चों के साथ गाली गलौच करता है, वहीं स्कूल में बच्चों की क्लास भी नहीं लेता है। पालकों द्वारा बागबाहरा के बीओ से प्रधान पाठक को स्कूल से हटाने की मांग की गई थी, लेकिन पालकों और महिला शिक्षकों की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिस वजह से प्रधान पाठक के हौसले बुलंद हो गये हैं।
स्कूल जाने से डर रही है छात्राएं
प्रधान पाठक द्वारा शाला विकास समिति की बैठक में भी पालकों को नहीं बुलाने की शिकायत कलेक्टर से की है। पालकों का कहना है कि प्रधान पाठक स्कूल में पढ़ने वाली बालिकाओं के साथ भी अमार्यादित भाषा का प्रयोग लगातार कर रहा है। जिस वजह से बच्चियां भयभीत है और स्कूल जाने से डर रही है। प्रधान पाठक स्कूल में गुंडे की तरह पहुंचता है और एक दो घंटा स्कूल में समय व्यतित कर चला जाता है।
पालकों ने दी उग्रआंदोलन की दी चेतावनी
प्रधान पाठक के व्यवहार से क्षुब्ध पालकों ने कलेक्टर को लिखित शिकायत कर मांग की है कि प्रधान पाठक को तत्काल स्कूल से हटाया जाय वरना स्कूल में ताला जडक़र पालक उग्रआंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी समस्य जिम्मेदारी जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की होगी।