मुकबधिर महिलाओं और बच्चों को बढ़ते अपराध के प्रति सजग करने के लिए रायपुर पुलिस की पिंक टीम ने सुंदर नगर के मुकबधिर शाला कोपलवाणी में कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें हमारे सुरक्षा की चाबी हमारे हाथ में नाम से पंपलेट और की-रींग बांटे गए।इस दौरान मुकबधिर बच्चों ने अपने सहायक टीचर्स की मदद से सवाल पूछे जिसका जवाब उन्हें पुलिस टीम ने दिया।बच्चों को सेल्फ डिफेंस के लिए ट्रेनिंग भी दी गई।
also read : Body Detoxification: बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए आप इन 5 ट्रिक्स को अपनाएं
इस कार्यशाला में 80 लोग उपस्थित थे।इसी के साथ पिंक टीम ने रियान इंटरनेशनल स्कूल, कांशीराम नगर और मॉल में लोगों को जागरूक किया। मॉल में नुक्कड़ नाटक की मदद से महिला अपराध को रोकने और उसके खिलाफ अवाज उठाने के तरीके को समझाया गया। इस दौरान कुछ महिलाओं ने अपनी आपबीती पुलिस से साझा की जिन्हें त्वरित मदद दी गई ।इस दौरान कुल 150 लोगों को अवेयर किया गया।