रायपुर। उत्तरप्रदेश और पुणे दौरे से रायपुर लौटने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबसे पहले प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ी राजभाखा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ी भाखा की आज स्थापना हुई है। उसकी प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं। छत्तीसगढ़ी राजभाखा और आगे बढ़ाने हमारी सरकार काम कर रही है।
यूपी में चुनावी माहौल पर सीएम बघेल का बयान
उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी ने अभी 3 बड़ी सभाएं की हैं। लोगों में बहुत ही उत्साह है। परिवर्तन की चाहत है, सभी लोग चाहते हैं कि योगी आदित्यनाथ की सरकार बदली जाए। वहां के लोगों को उम्मीद की किरण प्रियंका में दिखाई दे रही है। कांग्रेस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तर प्रदेश के चुनाव को लेकर कही।
नए वैरियंट पर पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा
पहली लहर को समय पर रोक दिए होते तो इतना नुकसान नहीं होता, तब नमस्ते ट्रम्प और मध्यप्रदेश में सरकार गिराने के चक्कर में देरी की, इसका नुकसान पूरी देश को भुगतना पड़ा, तीसरे वेरियंट के लिए पहली और दूसरी गलती से सबक ले लेना चहिये, जिस देश से नया वैरियंट मिल रहा है वहां से आवाजाही रोकी जाए और वहां से लौटे लोगों की चेक किया जाए।
महात्मा फुले सम्मान मिलने पर कहा
बड़ा सम्मान है पहले शरद पवार,शरद यादव जैसे बड़े – बड़े लोगों को मिला है, छत्तीसगढ़ में समता मुलक समाज की कल्पना में हमारी सरकार काम कर रही है। हमने शिक्षा और स्वालंबन के लिए लगातार काम कर रहे है। किसान,मजदूर के हित में लगातार काम कर रहे है। ये सम्मान छत्तीसगढ़ के लोगों का सम्मान है।