रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां पर एक शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। वहीं उनके परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस मामले के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी पुष्टि कर दी है। वहीं स्कूल स्टॉफ और स्कूली बच्चों की भी सैम्पलिंग की गई है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना का खतरा पूरी तरह टला नहीं है, इस बात को लेकर लगातार आगाह किया जा रहा है, उसके बावजूद खासी लापरवाही बरती जा रही है। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार पर भले ही ब्रेक लग गया है, नियंत्रण की बात भी लाजिमी है, लेकिन खतरा पूरी तरह से नहीं टला है, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता।
रायगढ़ से सामने आई खबर इस बात का प्रमाण है कि कोरोना कभी भी, कहीं भी और किसी पर भी हमला कर सकता है। बताया जा रहा है कि कोरोना की चपेट में आकर जिस शिक्षक की मौत हुई है, वे जिले के भुर्करा प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ थे। उनका निवास ग्राम खैरहा में ही था। बिगड़ी तबीयत के बाद उन्हें मेट्रो बालाजी अस्पताल में दाखिल किया गया था। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
गनीमत रही यह बात
रायगढ़ जिले के सीएमएचओ डॉ. एसएन केशरी ने बताया कि सारंगढ़ क्षेत्र के भकुर्रा प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूल के एक शिक्षक की कोरोना से मौत हो गई। उनके परिवार के तीनों सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं स्कूल में कैंप लगाकर स्टाफ व विद्यार्थियों की जांच की गई है। जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।