ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। न्यूजीलैंड की सांसद जूली ऐनी जेंटर जबरदस्त चर्चा का विषय बनी हुई हैं। जूली ने अपने फेसबुक पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वे साइकिल चलाकर अस्पताल पहुंचती हैं और वहां वे एक स्वस्थ बच्चे को जन्म देती हैं। तस्वीरों में वे काफी खुश नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को जैसे ही लोगों ने देखा लोग हैरान रह गए और सांसद की प्रशंसा करने लगे।
दरअसल, न्यूजीलैंड की सांसद सांसद जूली ऐनी जेंटर को रात के दो बजे लेबर पेन शुरू हुआ। इसके बाद उन्होंने अपनी साइकिल उठाई और हॉस्पिटल पहुंच गईं। करीब एक घंटे बाद उन्होंने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। सांसद ने सोशल मीडिया को जरिए लोगों को यह जानकारी दी। उन्होंने फेसबुक पर साइकिल राइड से लेकर बच्चे के जन्म तक की कई तस्वीरें शेयर की हैं। कुछ तस्वीरों में उनके पति भी उनके साथ नजर आ रहे हैं।
सांसद जूली ऐनी जेंटर ने लिखा कि आज सुबह तीन बजे हमारे परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत हुआ। मैंने अपना लेबर पेन साइकिल पर तो कभी नहीं सोचा था, लेकिन ऐसा ही हुआ है। हम जब अस्पताल के लिए निकले तो उतनी दिक्कत नहीं थी लेकिन अस्पताल की दूरी को पार करने में हमें दस मिनट लग गए और अब हमारे पास एक प्यारा स्वस्थ बच्चा है जो अपने पिता की गोद में सो रहा है।
हालांकि उन्होंने अस्पताल की टीम का भी धन्यवाद देते हुए लिखा कि अस्पताल पहुंचने के बाद एक बेहतरीन टीम मिली जिसके चलते डिलीवरी जल्दी हो सकी। सांसद जूली ऐनी जेंटर की यह कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जूली के इस पोस्ट पर लोगों को जबरदस्त कमेंट आ रहे हैं।