रायपुर। क्या आप भी अपना टाइम पास करने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सअप पर समय बिताते हैं, तो ये सब आपके रिलेशनशिप को खराब कर सकता है। ऐसा ही एक मामला राजधानी के सरस्वती नगर थाना इलाके से सामने आया है। यहाँ एक विवाहित महिला की पहचान फेसबुक के माध्यम से कोरबा के एक युवक से हुई। फिर आपस में हुई चैट को आधार बनाकर आरोपी ब्लैकमेल करने लगा। उसने साढ़े 5 रुपए भी ऐंठ लिए, अब वह पुलिस गिरफ्त में है।
6 महीने में ऐंठ चूका है 5.50 लाख
दरअसल रायपुर की कोटा निवासी महिला ने सरस्वती नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने पुलिस को बताया की विगत 2 साल से आरोपी शैलेष झा निवासी कोरबा से फेसबुक चैट के माध्यम से परिचय हुआ था। आरोपी ने महिला की कुछ फोटो और चैट से लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। कभी फोन से और कभी खुद घर आकर महिला को धमकाता था। पिछले 6 महीने में लगभग 5.50 लाख रुपए और कुछ जेवर ऐंठ चुका है।
पति की गैरमौजूदगी चाकू लेकर पंहुचा घर
हद तब हुई जब महिला के पति की गैरमौजूदगी में उसके घर पहुँच गया और चाकू निकाल कर 50 हजार रूपए की मांग करने लगा। उसी दौरान महिला के बेटे के दोस्तों ने घर की घंटी बजाई तो मौका पाकर महिला ने एक छोटे से कागज में आरोपी के घर में होने और हथियार से डराने की बात लिखकर बेटे के जेब में डाल दी और बोली जो भी बाहर कालोनी मे दिखे उसे दे देना।
पड़ोसियों ने आरोपी को पकड़ा
थोड़ी देर मे कालोनी के कुछ लोग घर के दरवाजे पर पहुँच महिला को बाहर इशारे से बुलाए। बाहर आते ही कॉलोनी के लोगों ने आरोपी शैलेष को बाहर से दरवाजा लगाकर बंद कर दिया। तुरंत पुलिस थाने में सूचना दी गई। पुलिस वाले पहुंचे और आरोपी को अपने साथ ले गए। सरस्वती नगर थाना पुलिस ने मामले में धारा 385 के तहत अपराध कायम किया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।