ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में वैसे तो सलमान सहायक भूमिका में हैं लेकिन फैन्स का क्रेज तो अलग ही है। अब उनके फैन्स फिल्म ‘अंतिम’ के पोस्टर पर दूध चढ़ाते दिखे यह देखकर ‘दबंग खान’ ने नाराजगी जाहिर की है। भले ही फैन्स को लग रहा हो कि यह उनका प्यार दिखाने का तरीका है लेकिन सलमान ने सभी से गुजारिश की है कि वह ऐसा ना करें और जो दूध चढ़ा रहे हैं वह जरूरतमंदों में बांट दें।
गरीब बच्चों को पिलाएं दूध- सलमान
सलमान खान ने एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में फैन्स सलमान का पोस्टर लिए हुए हैं। नीचे खड़े कुछ फैन्स पोस्टर पर दूध चढ़ाते नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ सलमान ने कैप्शन में लिखा- ‘कई लोगों को पानी नसीब नहीं होता और आप ऐसे दूध बर्बाद कर रहे हो। अगर आपको दूध देना ही है तो सभी फैन्स से मेरी दरख्वास्त है कि आप गरीब बच्चों को पिलाएं जिन्हें दूध पीने को नहीं मिलता।‘
पटाखे फोड़ने को लेकर कही थी यह बात
इससे पहले सलमान खान ने एक अन्य वीडियो साझा किया जिसमें कुछ फैन्स सिनेमाहॉल के अंदर पटाखे जला रहे थे। सिनेमाहॉल में फिल्म ‘अंतिम’ दिखाई जा रही थी। वीडियो को साझा करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा- ‘सभी प्रशंसकों से अनुरोध है कि वे पटाखे ऑडिटोरियम के अंदर न ले जाएं क्योंकि इससे आग लग सकती है जिससे आपके और अन्य की जिंदगी को खतरा हो सकता है। थियेटर मालिकों से मेरा अनुरोध है कि पटाखों को सिनेमाघर के अंदर न ले जानें दें और सिक्योरिटी वाले उन्हें गेट पर ही रोक दें। हर तरह से फिल्म को एंजॉय करें लेकिन प्लीज ऐसा ना करें। धन्यवाद।‘
फिल्म की खास बातें
बता दें कि सलमान खान की कोई फिल्म लंबे समय बाद रिलीज हुई है। ‘अंतिम’ में सलमान खान के साथ आयुष शर्मा और महिमा मकवाना मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है।