नई दिल्ली। ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जैक डॉर्सी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जैक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। अब उनकी जगह पराग अग्रवाल यह जिम्मेदारी संभालेंगे। जैक ने ट्वीट कर कहा कि लोगों को इस बारे में खबर है कि नहीं, लेकिन मैंने ट्विटर से इस्तीफा दे दिया है। डोर्सी ने 28 नवंबर को आखिरी बार ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘आई लव ट्विटर’।
बता दें कि पराग इससे पहले कंपनी में चीफ टेक्निकल ऑफिसर के पद पर थे। जैक डोर्सी ने ट्विटर कर्मचारियों को लिखे अपने नोट में लिखा: कंपनी के सह-संस्थापक से लेकर सीईओ, अध्यक्ष से लेकर कार्यकारी अध्यक्ष और अंतरिम सीईओ से लेकर सीईओ तक की भूमिका निभाने के लगभग 16 वर्षों बाद…मैंने फैसला किया कि आखिरकार मेरे जाने का समय आ गया है।
बता दें कि पिछले साल जैक डॉर्सी को उस समय ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा देने के दबाव का सामना करना पड़ा था, जब ट्विटर के स्टेकहोल्डर इलियट मैनेजमेंट ने उन्हें बदलनेकी मांग की थी। इलियट मैनेजमेंट कंपनी के संस्थापक और अरबपति निवेशक पॉल सिंगर का कहना था कि जैक डॉर्सी को दो सार्वजनिक कंपनियों ट्विटर या स्क्वायर इंक में से किसी एक के सीईओ पद को छोड़ना होगा। ट्विटर के संस्थापक जैक डॉर्सी ने साल 2008 तक कंपनी के सीईओ के रूप में कार्य किया। हालांकि इसी साल उन्हें इस पद से हटा दिया गया, लेकिन पूर्व सीईओ डिक कोस्टेलो के पद छोड़ने के बाद साल 2015 में उन्हें दोबारा कंपनी का सीईओ बनाया गया।