रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के मुताबिक एक दिन और इंतजार के बाद से प्रदेश में धान खरीदी शुरु हो जाएगी। इसके लिए आज से टोकन आवंटन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्पष्ट कर दिया है कि धान खरीदी में लघु और सीमांत कृषकों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी।
धान खरीदी की व्यवस्थाओं को लेकर प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने चर्चा में बताया कि प्रदेश में धान खरीदी के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर समिति का गठन किया गया है। सभी धान खरीदी केंद्रों में किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पहले से टोकन जारी किए जा रहे हैं, ताकि किसान निर्धारित तारीख और समय पर केंद्र पहुंचे और उन्हें अनावश्यक इंतजार करने की आवश्यकता ना पड़े।
इस मामले को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि दो दिन पहले टोकन आवंटन इसी वजह से शुरु कर दिया गया है, ताकि धान बेचने के लिए किसानों को पर्याप्त समय मिल पाए और भीड़ का हिस्सा ना बनना पड़े।