बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार की घोषणा के अनुसार 1 दिसंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो जाएगी। इसके लिए प्रदेशभर के सभी जिला कलेक्टरों को खासतौर पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं, तो वहीं अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है।
धान खरीदी में अड़चन ना आए, इसलिए दो पहले से टोकन आवंटित करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है, हालांकि इस बीच में टोकन लेने की होड़ में अफरा—तफरी और अव्यवस्था होने की जानकारी बालोद जिले से सामने आई है।
RAIPUR BREAKING : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, रायपुर के तीन डॉक्टर थे सवार, एक की हालत नाजुक
इस बीच बड़ी खबर बलरामपुर जिले से आ रही है, जहां बिचौलियों पर नकेल कसने की कवायद में कलेक्टर ने 14 खरीदी केंद्रों के प्रबंधकों को हटा दिया है, तो उनकी जगह पर नए लोगों को जिम्मेदारी दी गई है। धान खरीदी के शुरुआत से पहले ही कलेक्टर आज यह आदेश जारी किया है। इसके साथ ही बलरामपुर कलेक्टर ने बिचौलियों पर नकेल कसने के लिए कई रणनीति बनाई है। वहीं जिले में अवैध धान मामले की भनक लगते ही कार्रवाई कर रही है।