रायपुर। प्रदेश भर में धान खरीदी की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरु होने जा रही है। कोरोना संबंधी व्यवस्था को देखते हुए सरकार ने प्रदेश के धान खरीदी केन्द्रों में कोरोना स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्णय लिया है। इन स्वास्थ्य शिविरों में कोरोना जाँच के साथ-साथ कोविड 19 के टीके लगाने की व्यवस्था होगी। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने इस संबंध में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।
ALSO READ : CM बघेल ने ली राइस मिलर्स की बैठक, धान खरीदी की तैयारियों पर हो रही है चर्चा
इसके साथ ही मुख्य सचिव ने धान खरीदी केन्द्रों में सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए समय-समय पर दिए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने टोकन वितरण व्यवस्था को नियमित करने प्रभावी कदम उठाने कहा है। साथ ही धान खरीदी की प्रक्रिया में विवादित रहे समितियों-व्यक्तियों-कर्मचारियों पर कड़ी निगरानी रखने और कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।