नई दिल्ली। इंसान के साथ कब क्या हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है. कल ही हमने आपको तेलंगाना की एक खबर दिखाई थी जहां एक कार्डिएक अरेस्ट आने के बाद एक मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टर की उसी बीमारी की वजह से मौत हो गई. कुछ लोग अप्रत्याशित हादसों में जान गंवा देते हैं. वहीं कुछ लोगों को मौत एकदम करीब से छूकर निकल जाती है.
ऐसा ही एक जाको राखे साइंया की कहावत को एक बार फिर सही ठहराता हुआ मामला इंग्लैंड के वेल्स में सामने आया है जहां एक महिला ने अपनी जान बचने के बाद ऊपर वाले के अलावा उस सिगरेट का भी शुक्रिया अदा किया है जिसे पीने वो कुछ दूर गई थीं.
बाल-बाल बची जान
वहीं कुछ लोग इस मामले में इतने खुशकिस्मत होते हैं कि उन्हें मौत बहुत करीब से छूकर चली जाती है. लेकिन उनका बाल तक बांका नहीं होता है. अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर इस बात को कहावत को सही साबित करने वाले वीडियो (Video) भी खूब छाए रहते हैं. इन दिनों फिर से सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे. आप भी पहले देखिए ये वीडियो फिर बताते हैं कि इस महिला के साथ आखिर हुआ क्या था।
I've just spoken to this pub worker nearly crushed by a tree at The Star in Bridgend. She said: "That cigarette saved my life." #StormArwen pic.twitter.com/3VeLH2DSGQ
— Conor Gogarty (@ConorGogarty) November 27, 2021
वेल्स के एक पब में बार टेंडर का काम करने वाली 55 साल की महिला शेरेल पाउंड (Cheryl Pound) के साथ घटी इस घटना के बारे में आपको बता दें कि वो अपने काम से वक्त निकालकर सिगरेट पीने के लिए पब के अंदर ही कुछ कदम दूर गई थीं.
जहां उन्होंने सिगरेट जलाई और कश लेने लगीं तभी अचानक एक अजीब सी आवाज आई तो उनके भी होश उड़ गए. उन्होंने पलट कर देखा कि एक बड़ा भारी भरकम पेड़ ठीक उसी जगह पड़ा था जहां कुछ देर पहले वो खड़ी थीं.
वायरल हो रहा किस्सा
इस वाकये के बारे में शेरेल ने बताया कि उस दिन बहुत तेज आंधी चल रही थी. उसकी बार पर ड्रिंक्स देने की जॉब (Job) थी. इसी दौरान उसे खाली टाइम मिला वैसे ही उसने सिगरेट ब्रेक ले लिया था. उन्होंने ये भी कहा कि उस पेड़ गिरने से बार के 4 टेबल बुरी तरह टूट गए. अब आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर पेड़ उनके ऊपर गिरता तो क्या कुछ हो सकता था।