एक कॉलेज छात्रा को जब उसके पिता ने उसके जन्मदिन पर उसके पसंद की स्कूटी बतौर तोहफे में दिया, तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं था। अपनी स्कूटी से कॉलेज जाना, उसके लिए किसी ख्वाब के पूरे होने से कम नहीं था, लेकिन उसकी खुशियों को उस वक्त ग्रहण लग गया, जब RTO ने उस स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर इश्यू किया।
मामला दिल्ली का है। कॉलेज छात्रा ने अपने पिता से जन्मदिन पर तोहफे में स्कूटी की डिमांड की थी। उसका जन्मदिन आया, तो पिता ने स्कूटी लाकर दे दी। एक मध्यम वर्गीय परिवार में पिता जब बच्चे की महंगी डिमांड को पूरी कर दे, तो दो राय नहीं कि खुशियां कई गुना हो जाती है। उस छात्रा के साथ भी ऐसा ही था। अब वह अपनी स्कूटी से कॉलेज जाने का सपना संजोकर रखी हुई थी, और उसे इंतजार था कि जल्दी रजिस्ट्रेशन नंबर आ जाए, तो वह अपनी स्कूटी से अपने कॉलेज जाएगी।
आखिरकार उसका इंतजार खत्म हो गया और स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर आ गया। खुशी में उसके भाई ने नंबर प्लेट बनवाया और जब वह लौट रहा था, तो उस पर कई लोगों ने फब्तियां कसी। रास्ते में उसे बात समझ नहीं आई, लेकिन जब वह घर आकर पूरे परिवार के साथ नंबर प्लेट पर गौर किया, तो सभी के होश उड़ गए।
सीरीज में S.E.X. अल्फाबेट्स
दरअसल, RTO ने जो रजिस्ट्रेशन नंबर इश्यू किया है, उसके सीरीज में S.E.X. अल्फाबेट्स हैं। यही वजह है, जिसके चलते अब उनके लिए नई स्कूटी मुसीबत बन गई है। छात्रा के पिता ने जब इस संबंध में RTO से बात की, तो बताया गया कि इस सीरीज के 10 हजार से ज्यादा नंबर इश्यू हो चुके है। वहीं अलॉटेड नंबर बदलने की कोई प्रक्रिया नहीं होने की बात भी कही जा रही है।