बलौदाबाजार पुलिस को आज फिर एक और चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को पकड़ने में सफलता मीली है। बलौदाबाजार पुलिस ने आज बुधवार को सनशाइन इन्फ्राबिल्ड कॉर्पोरेशन लिमिटेड के डायरेक्टर वकील सिंह बघेल को दिल्ली के प्रीत विहार से गिरफ्तार कर बलौदाबाजार लाया गया है।
बलौदाबाजार जिले के SP आई.के.एलेसेला ने पुरे मामले का खुलासा करते हुए बतया कि सनशाइन इन्फ्राबिल्ड कॉर्पोरेशन लिमिटेड के डायरेक्टर और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा आरोपी के साथ और भी लोगो की संलिप्तता हो सकती है जिसकी पूछताछ की जा रही है। हम आपको बता दे कि सनशाइन इन्फ्राबिल्ड कॉर्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा 6000 निवेशको से 13 करोड़ 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है।
बलौदाबजार पुलिस चिटफंड कंपनियों के मालिकों की धरपकड़ में कोई कसर नही छोड़ रही है। बलौदाबाजार SP आई.के.एलेसेला के नैतृत्व मे चीटफंड कंपनी के डायरेक्टरो के उपर लगातार छापेमार कार्यवाही की जा रही है। मिली जानकारी अनुसार पिछले एक महीने में बलौदाबाजार पुलिस की चिटफंड कंपनियों पर यह 9वीं कार्यवाही है जिसमे चिटफंड कंपनियों के डाइरेक्टरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।