कस्टम मिलिंग के लिए प्रोत्साहन राशि बढ़ाए जाने की घोषणा पर गरियाबंद जिला के राइस मिलरो ने मुख्यमंत्री बघेल का जताया आभार
गरियाबंद – खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 अंतर्गत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राइल मिलरो को बड़ी सौगात देते हुए कस्टम मिलिंग के प्रोत्साहन राशि तीन गुणा बढ़ाने की घोषणा की है। जिससे अब राइसमिलर्स को कस्टम मिलिंग के लिए प्रति क्विंटल 40 रूपए के बदले सीधे 120 रूपए प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इससे राइस मिलरो में काफी उत्साह है। जिले के राइस मिलरो ने मुख्यमंत्री के इस घोषणा का स्वागत किया है। राइस मिलर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने कहा कि प्रोत्साहन राशि बढ़ने से कस्टम मिलिंग में होने वाले नुकसान में कमी आएगी।
ज्ञात हो कि बुधवार शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान की कस्टम मिलिंग को लेकर राइस मिलर्स एसोसिएशन और खाद्य विभाग के अधिकारियो के साथ संयुक्त बैठक कर तैयारियो की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने राइस मिलर्स एसोसिएशन की प्रमुख समस्याए भी सुनी और उनके त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने राइस मिलरो को बड़ी सौगात देते हुए कस्टम मिलिंग के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि में सीधे तीन गुणा वृध्दि करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियो को तत्काल इसके दिशा निर्देश भी दिए। लंबे समय से मिलर्स इसकी मांग भी कर रहे थे।
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद राइस मिलर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गफ्फु मेमन, जिले के राइस मिलर दिनेश सांकला, हुसैन मेमन, वैभव अग्रवाल, आमीन मेमन, दीपक विजय साधवानी, जुबैर मेमन, रिजवान मेमन, तेजपाल कुकरेजा, पंकज सिन्हा, नुरूल खान, विकास साहू, विवेक बोथरा, अफरोज मेमन, राकेश शर्मा सहित जिले के सभी राइस मिलर्स ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है।