नई दिल्ली। जिस बात का खौफ सता रहा था, जिससे बचने के लिए मुस्तैदी दिखाई जा रही थी, आखिर उस ‘ओमिक्रान’ ने भारत में दस्तक दे ही दिया है। आज कर्नाटक में दो शख्स को कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ से पीड़ित पाया गया है, वहीं खबर यह भी आ रही है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी दो महिलाएं ‘ओमिक्रान’ से संक्रमित हो गई हैं। हालांकि यूपी के मामले में पुष्टि नहीं की गई है।
पिछले 24 घंटे में देश में ओमिक्रोन के 2 मामले दर्ज़ किए गए हैं। ये मामले कर्नाटक में मिले हैं। 66 साल के एक व्यक्ति और 46 साल के एक व्यक्ति में ओमिक्रोन का संक्रमण पाया गया है: स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल #OmicronVarient pic.twitter.com/gMOMRzbdNm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2021
कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ ने आखिरकार भारत में दस्तक दे ही दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन और आईसीएमआर ने कोरोना के इस नए वैरिएंट के बारे में कहा है कि यह कोरोना के डेल्टा और डेल्टा प्लस से भी ज्यादा तेजी से संक्रमित होने वाला नया वैरिएंट है।
सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसके लक्षण को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जब तक इंसान के शरीर में इस वायरस का पता चलता है, अंतिम स्थिति आ चुकी होती है, जिसकी वजह से इस नए वैरिएंट को लेकर बार—बार सतर्क किया जा रहा था।
विश्व के 17 ऐसे देश हैं, जहां पर कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर खौफ का माहौल बना हुआ है, तो इन देशों से उड़ाने निरस्त हो गई हैं। भारत में भी इस बात को लेकर अलर्ट किया गया है, उसके बाद भी ‘ओमिक्रान’ का भारत में दस्तक देना अच्छे लक्षण नहीं हैं।