गरियाबंद- कलेक्टर निलेशक्षीर सागर ने आज गरियाबंद स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के निरीक्षण में पहुंचे। उन्होंने छात्रों से उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली तथा उन्हें सफलता के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि हम अच्छा स्कूल तैयार कर रहे है, बिल्डिंग को अपग्रेड किया जा रहा है, शिक्षकों की व्यवस्था की जा रही है। लेकिन सही मायनों में अच्छा रिजल्ट ही स्कूल को बेहतर बनाता है।
इसके लिए आप सभी बच्चों को खूब लगन व मेहनत से पढ़ाई करना है। रोजाना अपने होम वर्क कम्पलीट करना है। किसी भी विषय में दिक्कत हो तो उसे अपने शिक्षकों से पूछे व समझे। उन्होंने कहा कि अच्छी स्कूली शिक्षा से आपके उज्जवल भविष्य का आधार मजबूत होगा। बच्चों से घुल मिल गए कलेक्टर क्लास 8th में कलेक्टर के पर्वेस से बच्चों में उत्साह देखा गया कलेक्टर ने बच्चों से बातें की साथ बैठे कलेक्टर ने बच्चों को शाबाशी देते हुए उन्हें नियमित तौर पर क्लास आने को कहा और पढ़ाई साथ खेलकूद में भी भाग ले, कलेक्टर निलेशक्षीर सागर ने कक्षा 7 वीं में अध्ययनरत छात्रों से बात की।
उनसे पढ़ाये जा रहे विषय के बारे में उन्होंने सवाल-जवाब किए। ऑनलाईन क्लासेस में कम्पलीट किए गए कोर्स के बारे में जानकारी ली। कक्षा में कुछ बच्चे पहले प्रायवेट स्कूल में अध्ययनरत थे। उन्होंने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल में अपने पढ़ाई के अनुभव को बेहतर बताया। कलेक्टर ल ने सभी बच्चों को कोविड प्रोटोकाल का अनिवार्य रूप से पालन करने के लिए कहा। और सभी बच्चे अनुशासन का पालन करे डिसिप्लिन यानि अनुशासन में रखना जरूरी होता है। यह बच्चों के भविष्य और आगे चलकर एक बेहतर इंसान बनने में मदद करता है।कलेक्टर ने बच्चों को साइंस सिटी रायपुर ले जाने की बात भी कही,
उन्होंने सभी शिक्षकों को पूरी लगन से पढ़ाने व समय से कोर्स कम्पलीट करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्कूल में ब्लैक बोर्ड को चेंज करने व कक्षाओं में पंखे, ट्यूब लाईट पर्याप्त संख्या में लगाने के लिए कहा। उन्होंने छात्रों के लिए सुविधाजनक शौचालय व स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों का भी जायजा लेते हुये सभी कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर निलेशक्षिर सागर ने कन्या शाला में बनायी जा रही है, निर्माण कार्यों का भी उन्होंने निरीक्षण किया। पुराने बिल्डिंग को तोड़ा जा रहा है। जिसके पश्चात ले-आउट का कार्य किया जाएगा। कलेक्टर निलेशक्षीर सागर ने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
यहां उन्होंने तैयार किए गए क्लास रूम का जायजा लिया। स्कूल में बच्चों की सुविधा के लिए शौचालय व शेड का निर्माण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पुराने बिल्डिंग की मरम्मत कर नए बन रह भवन में शिफ्टिंग का कार्य भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर निलेश क्षीर सागर ज़िला पंचायत सी॰ई॰ओ॰ संदीप अग्रवाल आर॰ई॰एस॰ एसडीओ अरुण वर्मा ज़िला शिक्षा अधिकारी के. खटकर प्रचार्य एच॰आर॰ साहू डी॰एम॰सी॰ श्याम चंद्रकार शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।