मुंबई। विगत तीन माह से देश में कोरोना से राहत की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन कोरोना के नए वैरिएंट की भारत में दस्तक ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। एक दिन पहले कर्नाटका में 2 लोगों के ओमिक्रान से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है, तो मुंबई में संदिग्धों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इंटरनेशनल फ्लाइट्स से मुंबई आए 9 विदेशी नागरिकों समेत 10 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के संदिग्ध संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। ये सभी 10 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 12 संदिग्ध मरीज भर्ती हुए हैं। इससे पहले राजस्थान के जयपुर में दक्षिण अफ्रीका से पहुंचे परिवार के 4 सदस्यों और 12 लोगों से मुलाकात के बाद संबंधित 5 सदस्यों के भी ओमिक्रान से संक्रमित होने का संदेह बरकरार है।
आदर्श नगर में एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। परिवार ने बताया कि उनके रिलेटिव साउथ अफ्रीका से भारत आए थे। जिसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम ने उन्हें घर पर क्वारंटाइन किया। टीम ने उनके सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिया है: नरोत्तम शर्मा CMHO, जयपुर, राजस्थान pic.twitter.com/WTUiUDVtpZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2021
20 दिन में 2868 ट्रैवलर्स मुंबई पहुंचे
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि कोविड पॉजिटिव 28 लोगों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। टोपे ने कहा कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ को लेकर बढ़ी चिंताओं के बीच घरेलू हवाई यात्रा के लिए संशोधित दिशा-निर्देश राज्य सरकार अगले कुछ दिनों में जारी करेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही राज्य में वैक्सीन को लेकर बड़ा निर्णय ले सकती है। 10 से 30 नवंबर के बीच 2868 यात्री मुंबई में आए हैं। इनमें से 485 यात्रियों की जांच की जा चुकी है। 9 लोग पॉजिटिव मिले हैं। अगले 2 दिनों में बाकी लोगों की भी रिपोर्ट आ जाएगी।