ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। प्रदेश में लाखों लोगों के बीच एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम एक सन्देश दिया गया है। जिसे अब छत्तीसगढ़ सरकार की फेक न्यूज कंट्रोल और स्पेशल मॉनिटरिंग सेल ने इसे फेक बताया है।
दरअसल इस वायरल हुए फेक मैसेज में कहा गया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर बैठक ली। वहीँ वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि CM बघेल ने अफसरों को स्कूल, धरना-रैली वगैरह बैन करने के आदेश दिए हैं। इस जानकारी को छत्तीसगढ़ सरकार ने अफवाह बताया है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि ऐसी कोई बैठक हुई ही नहीं, ना ही किसी तरह की आधिकारिक तौर पर जानकारी जारी की गई है। ये अफवाह है।
यह है वायरल मैसेज, जिसे सरकार ने अफवाह बताया
- प्रदेश में किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन आगामी आदेश तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन की इजाजत फिलहाल नहीं दी जाएगी।
- 50% क्षमता के साथ स्कूल खुलेंगे, 6 दिन में से 3 दिन बच्चे स्कूल में पढ़ने जाएंगे।
- स्कूलों और कॉलेजों की ऑनलाइन कक्षाएं फिर से शुरू कर रहे हैं।
- बिना मास्क वालों पर चालानी कार्रवाई होगी, रोको-टोको अभियान फिर से शुरू किया जाएगा।
- निजी संस्थानों में वैक्सीन के दोनों डोज लगे होने पर ही प्रवेश मिलेगा।
- समस्त कार्यालय नई गाइडलाइन आने तक 100% क्षमता के साथ खुले रहेंगे।
- शादियों में अधिकतम दोनों पक्षों को मिलाकर कुल 200 लोग रहेंगे मौजूद।