ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज उनके नई दिल्ली प्रवास के दौरान सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने सौजन्य मुलाकात की। सीएम बघेल ने सूद से कहा- “अब आप वास्तविक जीवन में हीरो हो गए हैं इसलिए अब विलेन का रोल मत कीजिएगा!” मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी पर वहां ठहाके तो लगे ही लेकिन सोनू सूद ने कहा – आप सही कह रहे हैं । उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें इन दिनों फिल्मों में नायक की भूमिका के प्रस्ताव भी मिल रहे हैं ।
साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के विकास के साथ साथ राज्य में राजनीतिक अटकलों को भी इशारा दे दिया कि यहां कांग्रेस सरकार में कुछ भी हलचल नहीं है. सरकार यहां अपना पूर्ण कार्यकाल निभाएगी. पीएम आवास योजना को लेकर केंद्र से तनातनी पर सीएम बघेल ने कहा कि पीएम आवास की अगर बात करें तो उसमें चालीस फीसदी यदि राज्य सरकार देगी तो किस बात का पीएम आवास? उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से तकरीबन पन्द्रह से बीस हजार करोड़ रुपए लेना है अगर हमारा हिस्सा वो हमें दे देते हैं तो कितनी ही मुश्किलें आसान हो जाएगी। उन्होंने मंच पर साफतौर पर केंद्र सरकार पर राज्य का पैसा रोकने का आरोप लगाया है।
बता दें कि सोनू सूद ने कोरोना काल के दौरान सोनू सूद गरीबों की मदक के लिए आगे आए थे और हजारों लोगों को उन्होंने गंतव्य तक पहुंचाने का काम किया था। जिसके बाद से ही पुरे विश्व में उन्हें असली हीरो का दर्जा दिया जा रहा है।