रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस के हाथों एक ड्रग पैडलर लगा है। उसके कब्जे से हीरोईन के पांच पैकेट बरामद किए गए हैं। 1—1 ग्राम हीरोईन की इन पांच पैकेट की अनुमानित कीमत करीब 30 हजार रुपए आंकी जा रही है। बता दें कि हीरोईन महंगे ड्रग्स के तौर पर जाना जाता है, जिसके दीवानों की कमी नहीं है।
मामला आमानाका थाना इलाके के CPS स्कूल के नज़दीक का है जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ड्रग पैडलर कमलेश अरोरा निवासी कबीर नगर अपने साथ हीरोइन ड्रग रखकर उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। मुखबिर की सूचना पाते ही सक्रिय हुई पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। मौके पर ही हुई तलाशी के दौरान पैडलर कमलेश की जेब से हीरोईन के 5 पैकेट में 1-1 ग्राम हेरोइन ड्रग्स पाया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर उसके खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21 ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है व मामले की जांच में जुटी है। पुलिस पूछताछ में कई और बड़े खुलासे भी होने की संभावना जताई जा रही है।