नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लीडरशिप सम्मिट में शामिल हुए, जहां पर उन्होंने बेबाकी से कहा कि उत्तरप्रदेश में जनता ने मन बना लिया है कि योगी सरकार को हटाना है। उन्होंने दावा किया है कि यूपी में बदलाव की बयार बहने लगी है और साथ ही विश्वास व्यक्त किया है कि प्रियंका वाड्रा के नेतृत्व में कांग्रेस बड़े परिवर्तन की ओर बढ़ रही है।
किसानों को सरकार की नीति समझ आ चुकी
मुख्यमंत्री से किए गए एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश में लागू किए गए तीनों कृषि कानून के खिलाफ पूरे देश में किसानों ने खिलाफत आंदोलन की तर्ज पर प्रदर्शन किया। सालभर दिल्ली की दहलीज पर डटे रहे और आखिरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उन तीनों कानूनों को वापस लेना पड़ा। इसके बावजूद सरकार यह मानने को तैयार नहीं कि यह उनकी गलती थी, बल्कि कहा यह जा रहा है कि ‘हम किसानों को समझा नहीं पाए’। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देश के किसानों को सरकार की नीति समझ आ चुकी है।
LIVE: Hindustan Times Leadership Summit #HTLS2021 https://t.co/EyjHwBXx4c
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 4, 2021
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महंगाई के मुद्दे पर कहा कि हिमाचल प्रदेश में हुए उपचुनाव के नतीजों ने केंद्र सरकार को सबक सिखाया, जिसके बाद पेट्रोल—डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटा दी गई। अब यूपी और पंजाब सहित पांच राज्यों का चुनाव है, ऐसे में सरकार केवल राज ‘नीति’ के तहत काम कर रही है, पर राज्यों की जनता को अब भी नहीं समझा पाएंगे।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान को लेकर सीएम बघेल ने जोरदार तंज मारा। उनहोंने कहा कि वे धरना तक अपने बंगले में देते हैं। ऐसे में उनका यह कहना कि यूपी में कांग्रेस जीरो पर सिमटकर रह जाएगी, हास्यास्पद है। यूपी की घटनाओं में जनता के साथ जो कभी खड़े नहीं हुए, वे जनता के मन को समझ पाएंगे, सही मायने में इस पर सवाल है।