बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में यूएई और मालदीव से आए दो लोगों की कोरोना जांच हुई, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए हैं। राहत यह है कि परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सुरक्षा के लिहाज से पॉजिटिव आए दोनों शख्स को आइसोलेट कर दिया गया है। ‘ओमिक्रान’ अलर्ट के बीच बिलासपुर में विदेशों से आए लोगों का पॉजिटिव निकलना निश्चित तौर पर खौफ पैदा करने वाला है।
इस मामले को बिलासपुर के सीएमएचओ प्रमोद महाजन ने बताया कि ‘ओमिक्रान’ के अलर्ट को देखते हुए सुरक्षात्मक रवैया अपनाया गया है, विदेश से आए दोनों शख्स को जहां आइसोलेट किया गया है, वहीं उन पर नजर बनाकर रखने की बात कही है।
इधर, जबकि पूरे देश में ‘ओमिक्रान’ को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, ऐसे में बिलासपुर में लोगों को भरपूर लापरवाही के साथ घुमते देखा जा रहा है। कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ से विश्व के 30 से अधिक देशों में स्थिति बिगड़ रही है, जिसकी वजह से भारत सरकार ने स्पष्ट कह दिया है कि सुरक्षा अपने हाथों में है। इसके बाद भी लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही है।
तो सख्ती में उतरना होगा
कोरोना की दूसरी लहर की वजह से प्रदेश की स्थिति कितनी बदतर हुई थी, इसका अनुभव हर किसी ने किया है। यह दशक या सदी पूर्व की बाद नहीं है, बल्कि महज 8 माह पहले का ही मामला है। यदि इसके बाद भी लापरवाही नहीं रूकती है, तो सरकार और प्रशासन को एक बार फिर सख्ती पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।