ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। भारत में मुंबई को क्रिकेट की नर्सरी यूं ही नहीं कहा जाता। यहां जन्म लेने वाले हर शख्स की रगों में क्रिकेट बहता है। ऐसा ही कुछ न्यूजीलैंड के लेफ्टआर्म स्पिनर एजाज यूनुस पेटल (Ajaz Yunus Patel) ने आज कर दिखाया है। मुंबई में जन्में एजाज पटेल अब न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलते हैं। उनका सपना था कि वह अपने होम ग्राउंड पर भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलें और यहां प्रदर्शन को यादगार बना दें। एजाज का यह सपना शनिवार को सच भी हो गया। अपने करियर का 11वां टेस्ट मैच खेल रहे एजाज पटेल मुंबई में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलने उतरे और उन्होंने भारत के खिलाफ पहली ही पारी में सभी 10 विकेट लेकर कमाल कर दिया।
एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज
एक टेस्ट पारी में 10 विकेट लेने वाले वह दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के जिम लेकर (10/53) ने यह कमाल किया था. फिर भारत के (Anil Kumble) अनिल कुंबले (74/10) ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर यह करिश्मा अपने नाम किया और अब 22 साल बाद न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी भारतीय मूल के अजाज पटेल (10/119) यह कारनामा अपने नाम किया.
अनिल कुंबले ने किया ट्वीट
22 साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा करने वाले भारत के दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने एजाज पटेल को 10 विकेट क्लब में आने पर स्वागत किया है। उन्होंने टि्वटर पर लिखा, ‘क्लब में स्वागत है एजाज पटेल, परफैक्ट 10 शानदार गेंदबाजी! टेस्ट मैच के पहले और दूसरे दिन 10 विकेट निकालने में खास प्रयास।’
Welcome to the club #AjazPatel #Perfect10 Well bowled! A special effort to achieve it on Day1 & 2 of a test match. #INDvzNZ
— Anil Kumble (@anilkumble1074) December 4, 2021
25 साल पहले हुए थे न्यूजीलैंड शिफ्ट
एजाज पटेल ने इस मैच की शुरुआत से पहले ही कहा था कि वह मुंबई के वानखेड़े मैदान पर टेस्ट मैच खेलकर उसे अपने लिए यादगार बनाना चाहते हैं। एजाज ने कहा था कि उनके माता पिता और वह भले 25 साल पहले यहां से न्यूजीलैंड शिफ्ट कर गए हों लेकिन उनके नाते-रिश्तेदार आज भी मुंबई और भारत के अलग-अलग हिस्सों में रहते हैं। ऐसे में वह उनके लिए भी इस प्रदर्शन को खास बनाना चाहते हैं। बता दें एजाज पटेल जब सिर्फ 8 साल के थे, तब उनका परिवार न्यूजीलैंड शिफ्ट कर गया था।
एक पारी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज
अपने इस कमाल के प्रदर्शन से एजाज पटेल ने न्यूजीलैंड की रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम लिखा है. वह एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक 10 विकेट लेने वाले इकलौते कीवी गेंदबाज हैं. उनसे पहले कीवी टीम के लिए एक पारी में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड रिचर्ड हेडली के नाम था, जिन्होंने 1985 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 रन देकर 9 विकेट अपने नाम किए थे।
भारत के खिलाफ 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज
किसी गेंदबाज ने भारत के खिलाफ पहली बार 10 विकेट निकाले हैं। एजाज पटेल से पहले पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत ने 1971 में जैक नोरिगा के खिलाफ एक पारी में 9 विकेट गंवाए थे।