नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के सामने आने के बाद सरकार हरकत में आ गई है। केंद्र सरकार इस मसले पर राज्यों से लगातार संपर्क बनाए हुए है और मामलों पर करीबी नजर रख रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को छह राज्यों को पत्र लिखकर कोरोना के मामलों पर आगाह किया है। साथ ही संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने चिट्ठी लिखकर इन राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, ओडिशा, मिजोरम और जम्मू-कश्मीर, को पत्र लिखकर कोरोना के बढ़ते मामलों को काबू करने के लिए टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट के साथ साथ ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करने के निर्देश दिए हैं। यही नहीं राज्यों को उपयुक्त कोविड व्यवहार अपनाने को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है। सरकार ने इन राज्यों के कुछ जिलों में संक्रमण के बढ़ते मामलों, साप्ताहिक संक्रमण दर और मृत्यु के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह दिशा-निर्देश दिए हैं।