भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज सिराज ने दूसरे ओवर में न्यूजीलैंड के दो विकेट झटक लिए। सिलसिला यही नहीं थमा, बल्कि अपने स्पेल के तीसरे ओव्हर की पहली गेंद में ही सिराज ने कीवी टीम को एक और झटका दे दिया। इस तरह से न्यूजीलैंड महज 28 रनों पर 4 विकेट खो बैठी।
इससे पहले पहली पारी में टीम इंडिया 325 रनों पर सिमट गई। लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल ने इतिहास रचते हुए पारी के सभी 10 विकेट अपने नाम किए। पहली पारी में NZ का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 28 रन है।
Two big wickets in an over for @mdsirajofficial.
Will Young and Tom Latham depart.
Live – https://t.co/KYV5Z1jAEM #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/bjHmnnvEw6
— BCCI (@BCCI) December 4, 2021
सिराज ने 13 गेंद में लिए 3 विकेट
पहली पारी में NZ की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज ने विल यंग (4) को कैप्टन कोहली के हाथों कैच आउट कराया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने टॉम लाथम (10) का विकेट हासिल किया। सिराज यहीं नहीं रुके और अपने अगले ही ओवर में रॉस टेलर (1) को क्लीन बोल्ड कर दिया। ये तीनों विकेट युवा तेज गेंदबाज ने सिर्फ 13 गेंदों के अंदर हासिल की। NZ की पारी का चौथा विकेट अक्षर पटेल ने डेरिल मिचेल (8) को LBW आउट कर हासिल किया।