रायपुर। छत्तीसगढ़ में ‘ओमिक्रान’ ने भले ही दस्तक नहीं दिया है, लेकिन विदेशों से लौटने वालों की तादाद ने चिंता बढ़ा दी है। ‘ओमिक्रान’ की दहशत के बीच राजधानी रायपुर में अब तक 180 यात्रियों की वापसी हुई है। हालांकि इनमें से 75 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, तो 61 लोगों का रिपोर्ट आना बाकी है।
इस बीच सबसे बड़ी चिंता का विषय वे 44 लोग हैं, जिनकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। जिला प्रशासन और नगर निगम इन यात्रियों की तलाश में जुटा हुआ है, पर सफलता नहीं मिल पा रही है। दूसरी बड़ी दिक्कत यह है कि ऐसे लोग खुद होकर भी सामने नहीं आ रहे हैं जबकि ‘ओमिक्रान’ के खतरे की जानकारी हर किसी को है।
वहीं पूरे प्रदेश की स्थिति को लेकर बात की जाए तो अब तक 450 लोग विदेश यात्रा कर वापस लौटे हैं। इनमें से अब तक 239 लोगों की जांच हुई, जिनमें 2 पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं शेष को आइसोलेट किया गया है।
करना होगा सहयोग
छग राज्य में ‘ओमिक्रान’ ना पहुंचे, इस बात की जिम्मेदारी प्रदेश के हर नागरिक की है। लिहाजा विदेशों से लौटने वाले प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वे शासन—प्रशासन को इस मामले में सहयोग करें, ताकि इस मुसीबत से प्रदेश को बचाया जा सके।