बिलासपुर/ मुकेश मिश्रा। छत्तीसगढ़ी भाषा पर बनी “प्रेम युद्ध” फिल्म दर्शकों में अपनी अलग पहचान बनाएगी। कलाकारों को उम्मीद है कि इस फिल्म कुछ हटकर प्रयोग किए गए है, जिसे दर्शक पंसंद करेगे। फिल्म में स्टंट साउथ फिल्मों जैसा है या यह कहें की छत्तीसगढ़ी फिल्म में साउथ का तड़का है।
आगामी 10 दिसंबर से शहर के सिनेमाघर और पीवीआर में ” प्रेम युद्ध” छत्तीसगढ़ी फिल्म रिलीज होने वाली है। इसके पहले फिल्म के अभिनेता, अभिनेत्री डायरेक्टर, निर्माता इस फिल्म की खासियत को लेकर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा की। यह फिल्म अभिनेत्री वीणा की यह डेब्यू फिल्म है। उनका मानना है कि यह फिल्म और छत्तीसगढ़ी फिल्मों से कुछ हटकर है। जिसे जनता खूब पसंद करेगी। फिल्म में परिवारिक दृश्यों के अलावा स्वस्थ कॉमेडी का समावेश भी है, इन्हीं विशेषताओं के आधार पर फिल्म की सफलता की बड़ी उम्मीद है। फिल्म के विलेन पटेल के आलावा सुमित मिश्रा के कुशल डायरेक्शन से भी कलाकारों को भारी उम्मीदें है।