मुंबई: देश में कोरोना के नए वेरिएंट का प्रकोप अब हर दिन बढ़ता जा रहा है. रविवार सुबह तक देश में 5 Omicron केस रिपोर्ट किए गए थे. लेकिन शाम तक महाराष्ट्र से ओमिक्रॉन के 7 और मामले सामने आए हैं. जिसमें पिंपरी में 6 और पुणे में 1 और मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ महाराष्ट्र में अब तक कुल 8 मामले हैं. जबकि पूरे देश में 12 मामले हो गए हैं.
रविवार को राजधानी में आया था पांचवा केस
इससे पहले शनिवार को महाराष्ट्र से ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला सामने आया था. जिसके बाद देश में 4 ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले हो चुके थे. फिर रविवार सुबह दिल्ली में एक और केस रिपोर्ट किया गया था.
इन लोगों से महाराष्ट्र में मचा हड़कंप
44 साल की महिला जो कि भारतीय मूल की नाइजीरियन नागरिक हैं, वे अपनी 12 साल और 18 साल की दो बेटियों समेत 24 नवंबर को पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड़ में अपने भाई से मिलने नाइजीरिया के लेगास देश से आई थी. इन तीनों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट में ये ओमिक्रॉन वेरिएंट पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही इसके 45 वर्षीय भाई और उसको 1.5 और 7 साल की दोनो बेटियां भी ओमिक्रॉन वेरिएंट में पॉजिटिव पाई गई हैं.