रायपुर। नए साल में 27 से 31 जनवरी 2022 तक नवा रायपुर के व्यापार मेला मैदान में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट ‘इन्वेस्टगढ़ छत्तीसगढ़’ में प्रदेश में पूंजी निवेश करने अमेजॉन, ओला इलेक्ट्रिक, माइक्रोसॉफ्ट ने रुचि दिखाई है।
मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में हुई उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की बैठक में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में छत्तीसगढ़ में अधिक से अधिक पूंजी निवेश हो सके, इस पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में अधिकारियों ने इस कार्यक्रम को और भी बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
देशी और विदेशी कम्पनियों ने दिखाई रूचि
बैठक में प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग मनोज कुमार पिंगुआ ने बताया कि राज्य की नई औद्योगिक नीति के कारण पूंजी निवेश के लिए सकारात्मक माहौल बना है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट और इन्वेस्टगढ़ छत्तीसगढ़ के लिए विभिन्न देशी एवं विदेशी निवेशक कम्पनियों ने अपनी रूचि दिखाई हैं, जिसमें अमेजॉन, ओला इलेक्ट्रिक, माइक्रोसॉफ्ट, डेलमान्टे आदि कम्पनी शामिल हैं।
अब तक 300 से ज्यादा निवेशकों ने इन्वेस्टर्स मीट में शामिल होने के लिए पंजीयन करा लिया है। बता दें कि इन्वेस्टगढ़ छत्तीसगढ़ परियोजना के लिए छत्तीसगढ़ शासन और कंसलटेंसी फर्म विएक्सपो इंडिया के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया था।