रायपुर। नई दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सामना बॉलीवुड एक्टर और जरुरतमंदों के मसीहा सोनू सूद से हो गया। राजनीति के सशक्त हस्ताक्षर बन चुके भूपेश बघेल और कोरोना काल में जरुरतमंदों के लिए फरिश्ता बने सोनू सूद की यह मुलाकात एक संयोग मात्र था, लेकिन इस बीच उनकी मुलाकात जो कैमरे में कैद हो गई, वह किसी लाजवाब क्षण से कम नहीं था।
महज 13 सेकंड के इस मुलाकात में दो दिग्गज आपस में ऐसे मिले, जैसे दोनों के बीच सालों की मैत्री हो। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनीति में जितने गंभीर व्यक्तित्व हैं, आम जीवन में उतने ही खुशमिजाज शख्सियत भी। ठीक इसी तरह सोनू सूद के बारे में भी कहा जाता है कि वे शारीरिक तौर पर जितने सख्त हैं, तो मन से उतने ही भावुक और कोमल हैं।
चंद सेकंड की इस मुलाकात में बातें बहुत नहीं हुईं, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें कहा कि ‘आप देश के हीरो बन चुके हैं, अब फिल्मों में भी विलेन का रोल मत कीजिएगा’। इस पर सोनू सूद ने कहा कि अब तक सारे OFFER हीरो के लिए ही आ रहे हैं। जिसके बाद पूरा माहौल ठहाकों से गूंज उठा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सोनू सूद भी इस मौके पर ठहाके मारने से खुद को नहीं रोक पाए।