दुर्ग। नगर पालिक निगम भिलाई में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर टिकट वितरण का काम पूर्ण कर पूरा कर लिया है। भाजपा के संभागीय चयन समिति ने पूरे 70 वार्डो के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। जिसके बाद नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हुई,लेकिन इस बीच असंतुष्ट दावेदारों ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भर दिया है।इन असंतुष्ठ दावेदारों को मनाने में भारतीय जनता पार्टी के नेता लगे ही थे, कि आज भारतीय जनता पार्टी के सुपेला में चुनावी कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में एक महिला दावेदार ने जमकर हंगामा मचाया,महिला ने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा और कार्य के परिणाम स्वरूप टिकट ना मिलने को लेकर नेताओं के सामने आक्रोश व्यक्त करते हुए हंगामा किया।
देखिये वीडियो –
बता दें की दुर्ग जिले के चार नगर निकायों में 20 नवंबर को चुनाव हैं। वही दोनों दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। भाजपा के संभागीय चयन समिति ने इस बार टिकट चयन में कड़ी मेहनत की है। तो वहीं कांग्रेस ने भी अपने पर्यवेक्षकों के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ताओं और जिताऊ उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, लेकिन इस बीच दोनों दलों में असंतुष्ट की भी संख्या वार्डों में अधिक है। असन्तुष्ठ दावेदार अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भर दिया है। कल 6 दिसंबर को नामंकन वापसी का आखरी दिन है। इस बीच भिलाई के सुपेला स्थित चुनावी कार्यालय में कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसमें मुख्य अतिथि के रूप में संभागीय चयन समिति के संयोजक और राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय,पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय,वैशाली नगर के विधायक विद्यारतन भसीन, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राकेश पांडेय समेत 70 वार्डों के पार्षद प्रत्याशी मौजूद थे। नेताओं के भाषण खत्म होने के बाद सभी नेता टिकट दिए गए। प्रत्याशियों से 121 चर्चा करने के लिए जब कार्यालय में गए तब सेक्टर 10 वार्ड नंबर 65 की दावेदार सुमन उन्नी आ पहुंची और चिल्लाते हुए अपने टिकट की मांग की सुमन ने विद्यारतन भसीन और राकेश पांडेय के समक्ष जाकर अपने टिकट की मांग करते हुए,आरोप लगाया की पार्टी समर्पित कार्यकर्ताओं को अनदेखा कर हेलीकॉप्टर प्रत्याशी को चुनाव लड़ा रही है। ऐसे में कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटा है, उन्हें उनका बी फॉर्म दिया जाए। महिला और समर्थकों ने कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की,महिला ने खुद नेताओं के सामने कुर्सी उठाकर फेंका, आपको बता दें कि भजापा के 30 असंतुष्ठ दावेदारों ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा है। तो कांग्रेस से 40 दावेदारों ने नामांकन भरा है। पार्टी के कई नेता टिकट वितरण को लेकर असंतुष्ट दिखाई दे रहे हैं। भाजपा की कार्यकर्ता सुमन उन्नी ने भरी बैठक में कुर्सियां फेंकी है। चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, विधायक विद्यारतन भसीन, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, राकेश पांडेय समेत अन्य नेता मौजूद रहे। इस दौरान मीडिया के कई लोग वहां मौजूद थे। जिसे देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाद में वीडियो रिकॉर्डिंग को बंद करने कहा।