कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ की भारत में दस्तक के बीच कोरोना के मामलों में एक बार इजाफा होने लगा है। ताजा मामाल तेलंगाना से सामने आया है, जहां पर बोम्मकल में संचालित चलमेड़ा आनंदराव इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के 43 स्टूडेंट एक साथ पॉजिटिव निकल गए हैं। इस खबर के सामने आते ही तत्काल प्रभाव से कॉलेज और हॉस्टल दोनों को आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।
तेलंगाना के बोम्मकल में चलमेडा आनंदराव इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के 43 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सभी छात्रों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। डॉक्टर्स की एक टीम की निगरानी इनका इलाज चल रहा है। छात्रों ने हाल में आयोजित वार्षिक दिवस समारोह के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। इसके बाद कुछ स्टूडेंट्स में कोरोना के लक्षण दिखे। फिलहाल कॉलेज और हॉस्टल को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
इससे पहले कर्नाटक के धारवाड़ में एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल के करीब 182 लोगों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई थी। इनमें से अधिकांश छात्र-छात्राएं हैं। लगभग एक हफ्ते पहले छात्रों के एक कार्यक्रम के आयोजन के दौरान संक्रमण फैलने की आशंका जताई गई थी। इसके छात्रावास को भी बंद कर दिया गया था।